Nagpur: सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में एक ही बेड पर दो कोरोना मरीजों का इलाज, धरने पर डॉक्टर
ABP News Bureau | 12 Apr 2021 01:45 PM (IST)
कोरोना के केंद्र महाराष्ट्र के नागपुर से एक हैरान करने वाली तस्वीर आई है. यहां के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के डॉक्टर मरीजों के लिए धरने पर बैठ गए हैं. धरने पर बैठे डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल में हालात ये हैं कि एक बेड पर दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ एक गैर कोरोना मरीज का इलाज करना पड़ रहा है. जहां सिर्फ 20 मरीजों के लिए ऑक्सीजन पोर्ट हैं वहां पर 65 मरीजों को रखना पड़ रहा है. सिर्फ 33 फीसदी ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है. सिस्टम की इस बदइंतजामी की वजह से डॉक्टर धरने पर बैठे हैं. आम तौर पर हम अस्पताल के अंदर की तस्वीरें नहीं दिखाते. मगर हमें ये तस्वीरें दिखानी पड़ रही है ताकि अस्पताल के अंदर से सिस्टम की बदइंतजामी का सच बाहर आ सके.