Rahul Gandhi और Congress पर Nadda का हमला- 'उन्हें इतिहास की कोई जानकारी नहीं..' | Breaking News | ABP NEWS
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का राहुल पर बड़ा हमला... कहा 'उन्हें नहीं है इतिहास की जानकारी...कांग्रेस पर संविधान से खिलवाड़ करने का लगाया आरोप..' कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसे लेकर वह विवादों में आ गए हैं. कांग्रेस के नए हेडक्वॉर्टर के उद्घाटन के मौके पर राहुल गांधी ने BJP और RSS पर हमला करते हुए कह दिया कि उनकी लड़ाई सिर्फ इन दोनों से ही नहीं है, बल्कि इंडियन स्टेट (भारत सरकार) से है. राहुल गांधी ने RSS चीफ मोहन भागवत को देशद्रोह तक कह दिया. BJP ने इस बयान को तुरंत कैश कर लिया. पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी ने खुलेआम देश के खिलाफ जंग छेड़ दी है. विवाद बढ़ने पर कांग्रेस की तरफ से उदित राज समेत कई नेताओं ने सफाई देते हुए राहुल गांधी का बचाव भी किया. लेकिन, जो डैमेज होना था वो हो चुका.|