वोट प्रतिशत बढ़ने की क्या है 'इनसाइड' स्टोरी?
पहले फेज की 121 सीटों पर 64.69 फीसदी वोट पड़े...2020 में इन सीटों पर मतदान का प्रतिशत करीब 56 फीसदी था...अब राजनीतिक दल और चुनावी पंडित इसी बढ़ोतरी को डिकोड करने में जुटे हैं...मतदान प्रतिशत बढ़ने के मायने क्या हैं...इसके चुनावी समीकरण बिठा रहे हैं...इस बीच आरजेडी का आरोप है कि बीजेपी के पक्ष में वोट डलवाने के लिए रेल मंत्रालय स्पेशल ट्रेन चलवा रहा है...तो क्या इस वजह से वोटों में इजाफा हुआ है...क्या बढ़ा हुआ वोट बीजेपी के पक्ष में गया है...क्या ट्रेनों की ये भीड़ आरजेडी के दावे पर मुहर लगाती है...पहले फेज की 121 सीटों पर 64.69 फीसदी वोट पड़े...2020 में इन सीटों पर मतदान का प्रतिशत करीब 56 फीसदी था...अब राजनीतिक दल और चुनावी पंडित इसी बढ़ोतरी को डिकोड करने में जुटे हैं...मतदान प्रतिशत बढ़ने के मायने क्या हैं...इसके चुनावी समीकरण बिठा रहे हैं...इस बीच आरजेडी का आरोप है कि बीजेपी के पक्ष में वोट डलवाने के लिए रेल मंत्रालय स्पेशल ट्रेन चलवा रहा है...तो क्या इस वजह से वोटों में इजाफा हुआ है...क्या बढ़ा हुआ वोट बीजेपी के पक्ष में गया है...क्या ट्रेनों की ये भीड़ आरजेडी के दावे पर मुहर लगाती है...पहले फेज की 121 सीटों पर 64.69 फीसदी वोट पड़े...2020 में इन सीटों पर मतदान का प्रतिशत करीब 56 फीसदी था...अब राजनीतिक दल और चुनावी पंडित इसी बढ़ोतरी को डिकोड करने में जुटे हैं...मतदान प्रतिशत बढ़ने के मायने क्या हैं...इसके चुनावी समीकरण बिठा रहे हैं...इस बीच आरजेडी का आरोप है कि बीजेपी के पक्ष में वोट डलवाने के लिए रेल मंत्रालय स्पेशल ट्रेन चलवा रहा है...तो क्या इस वजह से वोटों में इजाफा हुआ है...क्या बढ़ा हुआ वोट बीजेपी के पक्ष में गया है...क्या ट्रेनों की ये भीड़ आरजेडी के दावे पर मुहर लगाती है...पहले फेज की 121 सीटों पर 64.69 फीसदी वोट पड़े...2020 में इन सीटों पर मतदान का प्रतिशत करीब 56 फीसदी था...अब राजनीतिक दल और चुनावी पंडित इसी बढ़ोतरी को डिकोड करने में जुटे हैं...मतदान प्रतिशत बढ़ने के मायने क्या हैं...इसके चुनावी समीकरण बिठा रहे हैं...इस बीच आरजेडी का आरोप है कि बीजेपी के पक्ष में वोट डलवाने के लिए रेल मंत्रालय स्पेशल ट्रेन चलवा रहा है...तो क्या इस वजह से वोटों में इजाफा हुआ है...क्या बढ़ा हुआ वोट बीजेपी के पक्ष में गया है...क्या ट्रेनों की ये भीड़ आरजेडी के दावे पर मुहर लगाती है...पहले फेज की 121 सीटों पर 64.69 फीसदी वोट पड़े...2020 में इन सीटों पर मतदान का प्रतिशत करीब 56 फीसदी था...अब राजनीतिक दल और चुनावी पंडित इसी बढ़ोतरी को डिकोड करने में जुटे हैं...मतदान प्रतिशत बढ़ने के मायने क्या हैं...इसके चुनावी समीकरण बिठा रहे हैं...इस बीच आरजेडी का आरोप है कि बीजेपी के पक्ष में वोट डलवाने के लिए रेल मंत्रालय स्पेशल ट्रेन चलवा रहा है...तो क्या इस वजह से वोटों में इजाफा हुआ है...क्या बढ़ा हुआ वोट बीजेपी के पक्ष में गया है...क्या ट्रेनों की ये भीड़ आरजेडी के दावे पर मुहर लगाती है...पहले फेज की 121 सीटों पर 64.69 फीसदी वोट पड़े...2020 में इन सीटों पर मतदान का प्रतिशत करीब 56 फीसदी था...अब राजनीतिक दल और चुनावी पंडित इसी बढ़ोतरी को डिकोड करने में जुटे हैं...मतदान प्रतिशत बढ़ने के मायने क्या हैं...इसके चुनावी समीकरण बिठा रहे हैं...इस बीच आरजेडी का आरोप है कि बीजेपी के पक्ष में वोट डलवाने के लिए रेल मंत्रालय स्पेशल ट्रेन चलवा रहा है...तो क्या इस वजह से वोटों में इजाफा हुआ है...क्या बढ़ा हुआ वोट बीजेपी के पक्ष में गया है...क्या ट्रेनों की ये भीड़ आरजेडी के दावे पर मुहर लगाती है...पहले फेज की 121 सीटों पर 64.69 फीसदी वोट पड़े...2020 में इन सीटों पर मतदान का प्रतिशत करीब 56 फीसदी था...अब राजनीतिक दल और चुनावी पंडित इसी बढ़ोतरी को डिकोड करने में जुटे हैं...मतदान प्रतिशत बढ़ने के मायने क्या हैं...इसके चुनावी समीकरण बिठा रहे हैं...इस बीच आरजेडी का आरोप है कि बीजेपी के पक्ष में वोट डलवाने के लिए रेल मंत्रालय स्पेशल ट्रेन चलवा रहा है...तो क्या इस वजह से वोटों में इजाफा हुआ है...क्या बढ़ा हुआ वोट बीजेपी के पक्ष में गया है...क्या ट्रेनों की ये भीड़ आरजेडी के दावे पर मुहर लगाती है...