Telangana Election : तेलंगाना में अबकी बार किस पार्टी का होगा निजाम ?। BRS । Congress । BJP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 26 Nov 2023 09:30 PM (IST)
ओवैसी का आरोप है....कि राहुल गांधी...बीजेपी के साथ मिले हुए हैं...BJP का आरोप है...कि कांग्रेस और केसीआर का गठजोड़ है....कांग्रेस का आरोप है....केसीआर, ओवैसी और BJP एक साथ हैं...आरोपों वाली इस सियासत के बीच BRS के वर्किंग प्रेसीडेंट केटी रामाराव ने राहुल गांधी पर सीधा अटैक किया है..