Muzzafarnagar Name Plate Row: गुलफाम कर्मचारी या किरायदार? गुप्ता चाट भंडार के मालिक ने किया खुलासा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Jul 2025 09:44 PM (IST)
खबर कांवड़ रूट में पहचान के संग्राम पर....मुजफ्फरनगर के बाद अब हरिद्वार में नाम को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है...हरिद्वार में दुकानदार पर पहचान छिपाने का आरोप लगा है...'गुप्ता चाट भंडार' के संचालक पर आरोप है कि उसने चाय की दुकान गुलफाम को दी थी... जब स्कैनिंग के दौरान दुकानदार का नाम गुलफाम आय़ा तो वो झूठ भी बोले..कांवड़ रूट पर पहचान छिपाने को लेकर ग्राहकों में नाराजगी है