Muzaffarnagar News: बेरोजगार युवक से करोड़ों का फ्रॉड, GST और ई वे बिलिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 04 Sep 2024 04:17 PM (IST)
यूपी के मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर .बेरोजगार युवक से करोड़ों का फ्रॉड. GST विभाग ने युवक से मांगे 250 करोड़ रुपए .GST और ई वे बिलिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा. फर्जी कंपनी और बैक अकाउंट खोलकर फर्जीवाड़ा .नौकरी के नाम पर युवक से लिए थे कागजात. यूपी के मुजफ्फरनगर से इस वक्त बड़ी खबर है बेरोजगार युवक से करोड़ों का फ्रॉड यहां पर हुआ है. जीएसटी विभाग ने युवक से मांगे 250 करोड़ रुपए बड़ी जानकारी मुजफ्फरनगर से है. जीएसटी और ईवे बिलिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा यहां पर किया गया है. फर्जी कंपनी और बैंक अकाउंट खोलकर फर्जीवाड़ा यहां पर किया गया. नौकरी के नाम पर युवक से कागजात लिए गए थे.