Kanwar Yatra Security: Muzaffarnagar में कड़ी सुरक्षा, ATS कमांडो तैनात
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Jul 2025 08:02 AM (IST)
कांवड़ यात्रा को लेकर मुजफ्फरनगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने हालात का जायजा लेने के लिए फ्लैग मार्च किया. यहाँ पर पुलिस फोर्स के 735 ATS कमांडो भी तैनात किए गए हैं. SSP संजय वर्मा और उनकी टीम ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में खासतौर से ATS कमांडो की टीम को तैनात किया गया है, ताकि माहौल खराब करने की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके. मुजफ्फरनगर में भारी Police Force को भी यात्रा के मद्देनज़र तैनात किया गया है. साथ ही Bomb Disposal Squad की भी तैनाती की गई है. ड्रोन से भी इलाकों की निगरानी की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, ये सारे Security Arrangements लोगों के लिए अहम हैं, क्योंकि Kanwar Yatra के दौरान कई बार माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी की जाती है. इससे निपटने के लिए पुलिस ने इस बार जिले में सुरक्षा के भारी भरकम इंतजाम किए हैं. एक अधिकारी के अनुसार, ATS की टीम के 35 लोग आए हुए हैं और जगह-जगह इनको तैनात किया जा रहा है, जहाँ भी आवश्यकता लग रही है या जहाँ भी संवेदनशीलता लग रही है, उस हिसाब से इनकी नियुक्ति की जा रही है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो.