Gyanvapi सर्वे को आज HC में चुनौती दे सकता है मुस्लिम पक्ष, हाईकोर्ट पर टिकी हैं सभी की निगाहें
ABP News Bureau | 25 Jul 2023 10:08 AM (IST)
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे करने के वाराणसी जिला कोर्ट के आदेश पर सोमवार (24 जुलाई) को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई, जिसमें अदालत ने 26 जुलाई (बुधवार) शाम 5 बजे तक के लिए सर्वे पर रोक लगा दी. कोर्ट ने इस दौरान मस्जिद पक्ष को हाई कोर्ट में जाने को कहा. सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतजामिया कमेटी की याचिका पर ये आदेश दिया, लेकिन इससे पहले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की एक टीम करीब चार घंटे तक मस्जिद का सर्वे कर चुकी थी.