'मुर्शिदाबाद जल रहा था और सांसद जी चाय की चुस्की ले रहे थे', Yusuf Pathan हुए ट्रोल
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ एक्ट को लेकर हिंसा भड़की हुई है. हिंसक प्रदर्शन के दौरान तीन लोगों की मौत भी हुई है. इसी बीच बहरामपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, उन्होंने मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वे आराम से चाय का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं...उनका ये पोस्ट लोगों को पसंद नहीं आ रहा है और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. यूसुफ पठान ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर कीं थी. फोटोज के साथ कैप्शन लिखा था, "आरामदेह दोपहर, बढ़िया चाय और शांत माहौल. बस पल का लुत्फ़ उठा रहा हूं." कुछ ही देर बाद लोगों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी. एक यूजर ने पूछा, "क्या आपको कोई शर्म है?" इस पोस्ट को लेकर बीजेपी ने भी तृणमूल सांसद पर निशाना साधा.