Mumtaz Patel EXCLUSIVE: 'हिजाब के लिए कभी परिवार में फोर्स नहीं किया गया..' | Nashtey Par Netaji
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 02 Apr 2024 12:09 PM (IST)
एबीपी के खास कार्यक्रम 'नाश्ते पर नेताजी' में आज बातचीत के लिए मौजूद हैं कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल..मुमताज ने न सिर्फ बीजेपी को लेकर बात की..ब्लकी उन्होंने कांग्रेस को लेकर भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए..देखिए इस इंटरव्यू में मुमताज ने अपने पिता की लेगेसी को लेकर क्या बातें की..