Mumbai Waterlogging: हिंदमाता में फिर जलभराव, BMC के दावे फेल | ट्रैफिक जाम, दुकानें बंद!
एबीपी न्यूज़ टीवी | 26 May 2025 04:07 PM (IST)
मुंबई में मानसून पूर्व वर्षा के उपरांत हिंडमाता क्षेत्र में पुनः जलभराव की स्थिति है, जिससे सड़कें जलमग्न हैं और यातायात प्रभावित हुआ है। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "मैडम ये तो पानी तो हर साल भरता है।" BMC के दावों के बावजूद, जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते दुकानें बंद हैं और नागरिकों को, विशेषकर सोमवार को, आवागमन में कठिनाई का अनुभव हो रहा है। #mumbairains #mumbaiwaterlogging #hindmata #bmc #premonsoon #civicissues #urbanflooding #trafficalert #mumbaikarsvoice #draincleaningfail #abpnews #mumbai #waterloggingwoes #roadsafety #publicsuffering