ये कैसा Lockdown? मुंबई में सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रही हैं गाड़ियां
ABP News Bureau | 20 Apr 2021 12:20 PM (IST)
लॉकडाउन के बावजूद मुंबई में गाड़ियों की संख्या ने विशेष कमी नजर नहीं आई है. मुंबई पुलिस के जवान ही सुनिश्चित कर रहे हैं कि सड़कों पर सिर्फ वही लोग निकले जो अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा जगह-जगह चेकप्वाइंट बनाकर एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया है जिससे की मेडिकल टीम पुलिस की जांच में समय बर्बाद ना हो. पुलिस की टीम लोगों से अपील कर रही है कि बिना उचित दस्तावेज और जरूरी काम के अलावा सड़कों पर नही आएं.