Mumbai Red Alert: Maharashtra में आसमानी आफत, कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Sep 2025 10:42 AM (IST)
महाराष्ट्र में मानसून की विदाई तबाही लेकर आई है. छत्रपति संभाजी नगर में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है, जहाँ कई जगहों पर बाढ़ का पानी घुसने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बचाव कर्मियों ने कुछ इलाकों में पानी भरने से लोगों को रेस्क्यू भी किया है. मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई में बीती रात से बरसात जारी है, जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है और लोकल ट्रेन्स 15-20 मिनट की देरी से चल रही हैं. दोपहर 2:45 बजे समुद्र में 11 फीट ऊंची लहरें उठने की संभावना है. बी एम सी लगातार लोगों से अपील कर रही है कि आज बेहद जरूरी ना हो तो घर से ना निकले। सोलापुर, नासिक, लातूर, वसई और विरार जैसे अन्य शहरों में भी जलभराव की स्थिति गंभीर है. कई सोसाइटी में पानी भरने से गाड़ियां डूबी हुई हैं और सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.