Mumbai Rains: 74,427 करोड़ के BMC बजट पर उठे सवाल, ड्रेनेज सिस्टम फेल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Aug 2025 10:42 PM (IST)
मुंबई में हर साल मानसून की बारिश से जलजमाव की स्थिति बनती है. 2005 से अब तक कई मुख्यमंत्री आए और गए, जिनमें कांग्रेस के देशमुख, अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण और भाजपा के देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना के उद्धव ठाकरे शामिल हैं. इन सभी सरकारों को मुंबई की जल निकासी व्यवस्था सुधारने का अवसर मिला, लेकिन स्थिति में खास बदलाव नहीं आया. मुंबई महानगर पालिका (BMC) भी इस समस्या के लिए एक प्रमुख जिम्मेदार निकाय है. 2005 की बाढ़ के बाद 2006 में एक रिपोर्ट और गाइडलाइन बनी थी. BMC का 2025-26 का बजट 74,427 करोड़ रुपये का है, जो अब तक का सबसे बड़ा है. इसमें से 2200 करोड़ रुपये वर्षा जल निकासी विभाग के लिए आरक्षित हैं. BMC ने अपनी वेबसाइट पर 453 बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में से 369 की समस्या सुलझाने का दावा किया है. हालांकि, विरार और चूनाभट्टी जैसे इलाकों से आई तस्वीरें जलजमाव की गंभीर स्थिति दिखाती हैं, जिससे ट्रैफिक सिस्टम चरमरा गया. एक अधिकारी ने कहा, "अभी जो बारिश हो रही है बारिश का जो प्रमाण है वो बहुत बढ़ गया है। इसलिए हमें इसकी कैपेसिटी भी जो है। ये सिस्टम की कैपेसिटी कैरिंग कैपेसिटी सब बढ़ाना है और उसके ऊपर भी पूरी तरह बीएमसी फोकस कर रही है।" आदित्य ठाकरे ने जल निकासी पंपों और पंपिंग स्टेशनों की क्षमता पर सवाल उठाए. संजय निरूपम ने लोगों से ईश्वर से प्रार्थना करने को कहा. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने स्थिति का जायजा लिया. BMC स्वयं दादर स्टेशन पर फंसे यात्रियों को चाय-बिस्कुट बांटती दिखी, लेकिन सवाल यह है कि क्या नालों की सफाई ठीक से हुई होती तो इसकी नौबत आती?