Mumbai Rains: लगातार बारिश से बेहाल मुंबई, जारी हुआ Orange Alert
ABP News Bureau | 14 Jun 2021 09:00 AM (IST)
मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक मुंबई और ठाणे में भारी बारिश का संकेत देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रत्नागिरि, रायगढ़ और आसपास सोमवार तक रेड अलर्ट है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान है. बीएमसी के आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट को देखते हुए अपनी सभी मशीनरियों और अन्य राहत एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा है. गोवा में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है.