Mumbai Rains: दोपहर 12.54 बजे समंदर में High Tide की चेतावनी
ABP News Bureau | 11 Jun 2021 10:49 AM (IST)
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, कल के मुकाबले आज ज्यादा बारिश की आशंका है. दोपहर 12.54 बजे समंदर में High Tide की चेतावनी भी जारी की गई है.