Mumbai Hit and Run Case: पुलिस का दावा- आरोपी Mihir Shah ने घटना के दिन बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 11 Jul 2024 02:45 PM (IST)
Mumbai Hit and Run Case: पुलिस का दावा- आरोपी Mihir Shah ने घटना के दिन बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी Maharashtra News: मुंबई के वर्ली इलाके में एक बीएमडब्ल्यू कार ने दोपहिया सवार को टक्कर मार दी थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. यह कार शिव सेना के एक नेता के बेटे मिहिर शाह की थी. पुलिस ने मिहिर शाह को अरेस्ट कर लिया है. मिहिर को शिव ड़ी कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे बुध वार को 16 जुलाई तक न्यायिक हिरा सत में भेज दिया.. गया देखिए पूरी खबर सिर्फ एबीपी न्यूज़ पर...