Aryan Khan Drugs Case: नवाब मलिक का नया वार, पूछा- स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट में दाऊद क्यों लिखा?
ABP News Bureau | 18 Nov 2021 01:03 PM (IST)
NCP नवाब मलिक और NCB के समीर वानखेड़े के बीच विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कल समीर वानखेडे की तरफ से उनका बर्थ सर्टिफिकेट जारी किया गया था. जिसमें उनका नाम समीर ज्ञानदेव वानखेडे दर्ज है तो वही नवाब मलिक की तरफ से आज सेंट जोसेफ हाई स्कूल और सेंट पॉल हाई स्कूल के लिविंग सर्टिफिकेट जारी कर ये दावा किया गया है..