Mumbai Dombivli Blast: महाराष्ट्र में खलबली...क्यों दहला डोंबिवली ? | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 May 2024 11:46 AM (IST)
ABP News: मुंबई- डोंबिवली की केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट की वजह से फैक्ट्री के करीब एक किलोमीटर के अंदर लोगों के घरों और दुकानों को भारी नुकसान हुआ है। अभी तक जानकारी है कि इस हादसे में अभी तक 6 लोगों की जान गई है करीब 35 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर की छते टूट गई है। पैथोलॉजी सेंटर हो मेडिकल स्टोर हो या फिर होटल पूरी तरह से टूटकर तहस-नहस हो गए हैं। आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं ।बड़े-बड़े लोहे के टुकड़े हवा में उड़कर आए और उन्होंने आसपास के पूरे इलाके को भारी नुकसान पहुंचा है , कई मंजिला इमारत के शीशे टूटकर सड़कों पर बिखरे पड़े हैं लोग दहशत में है।