Mumbai: बी एम सी ने तोड़ा 90 साल पुराना Jain मंदिर, समुदाय में भारी रोष
एबीपी न्यूज़ टीवी | 19 Apr 2025 12:37 PM (IST)
मुंबई के विले पार्ले में बी एम सी ने 90 साल पुराना दिगंबर जैन मंदिर तोड़ दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद की गई इस कार्रवाई के विरोध में जैन समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कार्रवाई के दौरान धार्मिक पुस्तकों और वस्तुओं का अपमान किया गया। विश्व हिंदू परिषद और जैन समुदाय ने विले पार्ले से अंधेरी पूर्व तक विरोध मार्च निकाला है। कोर्ट ने दोपहर तक मंदिर तोड़ने पर रोक लगा दी है।