Mukhtar Ansari death: मुख्तार अंसारी की मौत पर भाई सिगबतुल्ला ने कह दी बड़ी बात | UP News| Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Mar 2024 09:59 AM (IST)
सिगबतुल्ला अंसारी ने भाई मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा है कि साजिश हुई है. पोस्टमार्टम अबतक नहीं हुआ है. शव आ जाता तो शाम तक काली बारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाता. दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.