5G Launch पर Mukesh Ambani बोले- Indian Mobile Congress अब Global Mobile Congress बनने को तैयार
ABP News Bureau | 01 Oct 2022 12:34 PM (IST)
PM Narendra Modi WIll Launch 5G: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज सुबह 10 बजे नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 5जी (5G) सेवाओं की लॉन्चिंग (5G Launch) करेंगे. यह भारत के लिए खास पल होगा और देश टेक्नोलॉजी (New Technology) के एक नए युग में प्रवेश कर जाएगा.
यह लॉन्चिंग भारतीय मोबाइल सम्मेलन (IMC) के छठे संस्करण में होगी, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस बार आईएमसी 2022 का आयोजन आज से 4 अक्टूबर तक किया जाएगा और इसका विषय "न्यू डिजिटल यूनिवर्स" रहेगा.