17वीं लोकसभा का हुआ समापन तो सांसद के बाहर भावुक Ravi Shankar Prasad और Harsh Vardhan | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Feb 2024 10:39 PM (IST)
जब 17वीं लोकसभा का हुआ समापन तो सांसद एक दूसरे से गले मिलते हुए सेल्फी लेते हुए और बातें करते हुए भावुक बाहर निकले इसी दौरान रवि शंकर प्रसाद डॉक्टर हर्षवर्धन के साथ भी सेल्फी लेते हुए नजर आए उन्होंने सामने आकर बताया कि एक भावुक पल है यह हमने महत्वपूर्ण वक्त साथ में गुज़ारा है।।