MP: इंदौर में चूड़ी वाले के साथ मारपीट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था
ABP News Bureau | 23 Aug 2021 02:24 PM (IST)
इंदौर में चूड़ी वाले के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. इंदौर के बाणगंगा इलाक़े में चूड़ी बेचने वाले युवक से मारपीट के मामले में तीन आरोपियों की पहचान की गई है और उनमें से दो को गिरफ़्तार किया गया है. वहीं एक आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम रवाना की गई है. रविवार देर शाम को चूड़ी बेचने वाले शख़्स से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.