MP Police Recruitment Fraud: Constable भर्ती में Solvers, Aadhaar-बायोमेट्रिक हेरफेर, कई गिरफ्तार.
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Jun 2025 09:37 AM (IST)
MP Police Recruitment Fraud: Constable भर्ती में Solvers, Aadhaar-बायोमेट्रिक हेरफेर, कई गिरफ्तार. मध्यप्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है, जहाँ अभ्यर्थियों की जगह सॉल्वर बिठाकर और आधार बायोमेट्रिक में हेरफेर कर परीक्षा पास कराने के आरोप हैं। इस मामले में कई गिरफ्तारियां हुई हैं, 20 मामले दर्ज हुए हैं और 100 से अधिक उम्मीदवार शक के घेरे में हैं; कांग्रेस ने इसे "प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़" बताते हुए CBI जांच की मांग की है, जबकि BJP ने दोषियों को न बख्शने का आश्वासन दिया है। सॉल्वर गिरोह के तार बिहार तक जुड़े होने की बात भी सामने आई है।