Toxic Syrup: मध्य प्रदेश में ज़हरीले सिरप का क़हर, सिस्टम की नींद में 20 से ज़्यादा मासूमों की मौत!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Oct 2025 10:14 PM (IST)
मध्य प्रदेश में पुलिस बर्बरता, जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत और जयपुर अस्पताल अग्निकांड ने व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. भोपाल में इंजीनियर उदित की मौत कथित तौर पर 10,000 रुपये की रिश्वत न देने पर पुलिसकर्मियों संतोष बामनिया और सौरभ की पिटाई से हुई; सीसीटीवी फुटेज के बाद दोनों निलंबित कर हत्या का मामला दर्ज किया गया. कफ सिरप मामले में नागपुर के डॉक्टर की चेतावनी के बावजूद प्रशासन ने 15 दिन तक कार्रवाई नहीं की, जिससे लापरवाही उजागर हुई. जयपुर के एक अस्पताल में आग से 8 मरीजों की मौत ने सरकारी भ्रष्टाचार और अनदेखी को दर्शाया, जहां नोडल अधिकारी की 50 दिनों की लिखित चेतावनियों को नजरअंदाज किया गया. इन घटनाओं ने हेल्थकेयर सिस्टम पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाए हैं. बिहार की राजनीति में, भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने पारिवारिक कलह और प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद चुनाव न लड़ने का ऐलान किया, जिससे उनके राजनीतिक भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं.