MP News: गुना में हनुमान जयंती जुलूस पर हमले के बाद Hindu संगठन का protest, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Apr 2025 01:55 PM (IST)
मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती जुलूस पर हुए हमले के विरोध में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और बुलडोजर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। प्रशासन ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी और शांति बनाए रखने के लिए कड़ी चौकसी बरती जा रही है।