MP News: दोस्त के लिए 'पत्नी' बना दोस्त, करवा चौथ का व्रत रख निभाया 'पत्नी धर्म'! | Breaking
एबीपी न्यूज़ टीवी | 11 Oct 2025 12:33 PM (IST)
MP News: दोस्त के लिए 'पत्नी' बना दोस्त, करवा चौथ का व्रत रख निभाया 'पत्नी धर्म'! | BreakingHindi News: मध्य प्रदेश के भिंड में दो दोस्तों ने अनोखे अंदाज़ में करवा चौथ मनाया। एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त की लंबी उम्र के लिए पत्नी की तरह पूरा शृंगार किया, लहंगा पहना और छलनी से चाँद और फिर अपने दोस्त का चेहरा देखकर व्रत तोड़ा।