MP Floods: Chhindwara के Pandhurna में Jam नदी का रौद्र रूप, डूबे कई इलाके
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Sep 2025 08:54 AM (IST)
छिंदवाड़ा के पांढुर्ना में जाम नदी के अचानक उफान पर आने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिसके चलते कई इलाके पानी में डूब गए। नदी का पानी पुल के ऊपर से बहने लगा और घरों की चौखट तक पहुंच गया। खास बात यह है कि पांढुर्ना में अधिक बारिश नहीं हुई, लेकिन आसपास के गांवों से आए पानी के कारण जाम नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इस वजह से मोही और पीपल पानी जैसे गांव जलमग्न हो गए हैं और शहर से जोड़ने वाली सड़कें और पुलिया भी पानी में डूब गई हैं। प्रशासन ने लोगों से नदी और पुलों से दूर रहने की अपील की है। इसके बावजूद कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर लबालब भरी सड़कों और पुलिया को पार कर रहे हैं, जिन पर अब प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जाम नदी का जलस्तर और बढ़ने की आशंका है।