MP-Chhattisgarh Election: मध्यप्रदेश के लिए बीजेपी का अलग है दांव, अमित शाह खुद संभाल रहे कमान
ABP News Bureau | 18 Aug 2023 06:58 PM (IST)
#HunkarOnABP
तकरीबन चौंकाने के अंदाज में विधानसभा चुनाव के तीन महीने पहले ही मध्यप्रदेश बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि चुनाव की तारीखें आयी नहीं है और बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों को सामने ला दिया है. हालांकि, ये सारे नाम उन सीटों के उम्मीदवारों के हैं जहां से बीजेपी दो बार से लगातार हार रहीं है या फिर हाल के सर्वे में इन सीटों पर बीजेपी की हालत अच्छी नहीं है. | MP-Chhattisgarh Assembly Election