MP: BSP विधायक ने समझाया रिश्वत का 'गणित', बोलीं-'आटे में नमक के बराबर रिश्वत ठीक'
ABP News Bureau | 28 Sep 2021 08:14 AM (IST)
एमपी के पथरिया विधानसभा सीट से विधायक रमाबाई रिश्वत लेने का ये गणित उन अधिकारियों को समझा रही हैं जिन पर गरीब गांववालों से रिश्वत लेने का आरोप लगा है. इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब सतऊआ गांव के लोग विधायक के पास रोजगार सहायक निरंजन तिवारी और सचिव नारायण चौबे की शिकायत लेकर पहुंचे थे.लोगों का आरोप था कि PM आवास के नाम पर दोनों ने उनसे हजारों रुपए वसूल किए है. इसके बाद विधायक ने गांव में ही अधिकारियों को लोगों के सामने बिठाकर इंसाफ करने के लिए जनचौपाल लगाई.