Sansani: सास-दामाद का 'डर्टी' रिश्ता, ब्लैकमेल के बाद बेटी संग मिलकर किया खूनी अंत! | SHOCKING CRIME
एबीपी न्यूज़ | 15 Oct 2025 11:54 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के बागपत में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला सरोज ने अपनी ही बेटी सोनिया के साथ मिलकर अपने दामाद सोनू की हत्या कर दी। दामाद सोनू अपनी सास को ब्लैकमेल करते हुए कहता था, 'वो जो आपका और मेरा गुप्त रिश्ता है ना, उसके अंतरंग पलों की पूरी पिक्चर मैंने तैयार कर ली है। आपके ना का मतलब होगा आपकी डर्टी फ़िल्म का रिलीज़ होना।' दरअसल, सास और दामाद के बीच अवैध संबंध थे, जिसकी वीडियो बनाकर सोनू अपनी सास को 30 लाख की एक ज़मीन के लिए ब्लैकमेल कर रहा था। इसी से तंग आकर माँ-बेटी ने उसे नींद की गोलियां देकर गला घोंटकर मार डाला और मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। रिपोर्ट में धनबाद की एक और दिल दहला देने वाली घटना का भी जिक्र है, जहाँ एक जीजा ने अपनी साली से शादी न हो पाने पर उसकी और उसकी दो बहनों की घर में आग लगाकर हत्या कर दी।