'नम: पार्वती पतये हर हर महादेव' के साथ सुबह की आरती के लिए बनारस के दशाश्वमेध घाट पर उमड़े श्रद्धालु
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Nov 2023 07:44 AM (IST)
'नम: पार्वती पतये हर हर महादेव' के साथ सुबह की आरती के लिए बनारस के दशाश्वमेध घाट पर श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचे हैं. आज देव दीपावली है, जिसकी वजह से भीड़ थोड़ी ज्यादा है. विदेशों से भी लोग देव दीपावली का नजारा देखने वाराणसी पहुंचे हैं.