Sansani: प्रेम विवाह के लिए खूनी साजिश, Yogesh की हत्या! | Moradabad Murder Case
एबीपी न्यूज़ | 24 Sep 2025 12:02 AM (IST)
मुरादाबाद में प्रेम विवाह के लिए एक खौफनाक साजिश का खुलासा हुआ है। स्वाति और मनोज नाम के युवक-युवती ने अपने प्रेम विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए एक बेगुनाह की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, स्वाति के घरवाले मनोज से उसकी शादी के खिलाफ थे क्योंकि मनोज का आपराधिक इतिहास था। पहले स्वाति ने अपने माता-पिता और परिवार को नींद की गोलियां खिलाकर मारने की कोशिश की, लेकिन वे बच गए। इसके बाद मनोज ने एक नई साजिश रची। योजना के तहत, मनोज और उसके ममेरे भाई मंजीत ने गांव के योगेश नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी। हत्या के बाद, मनोज ने योगेश के मोबाइल से पुलिस को फोन कर आवाज बदलकर स्वाति के पिता और भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शुरुआती जांच में स्वाति के घरवालों को नामजद किया, लेकिन गहनता से जांच करने पर असली साजिश का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने कॉल डिटेल्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर मनोज, स्वाति और मंजीत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, मनोज और स्वाति ने एक व्यक्ति की हत्या कर स्वाति के घरवालों को फंसाने की साजिश रची थी ताकि उनके प्रेम विवाह में कोई बाधा न आए। इस मामले में मनोज पर पहले से ही लूट और हत्या के प्रयास सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।