Parliament Monsoon Session 2025: Rahul Gandhi का आरोप - 'मुझे बोलने नहीं दिया जाता' | PM Modi
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Jul 2025 06:02 PM (IST)
संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ। विपक्ष के सांसदों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रश्नकाल से ही हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष की मांग है कि ऑपरेशन सिंदूर पर सदन में चर्चा हो और प्रधानमंत्री खुद इसका जवाब दें। सरकार चर्चा के लिए तैयार है और बिज़नेस अडवाइजरी कमिटी की बैठक में लोकसभा में 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे चर्चा तय हुई है। हालांकि, प्रधानमंत्री के जवाब को लेकर गतिरोध बना हुआ है। इन सबके बीच, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जाता है। राहुल गांधी के अनुसार, "मैं लीडर मेरा हक है, मुझे तो कभी बोलने ही नहीं देते हैं।" दूसरी ओर, प्रधानमंत्री मोदी ने मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए कहा कि पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति देखी और 22 मिनट में आतंकी ठिकाने को जमींदोज कर दिया गया। सेना ने अपना लक्ष्य 100% हासिल किया है। सत्र के अन्य मुद्दों में युद्ध विराम पर ट्रंप के दावे, बिहार में वोटर लिस्ट का वेरिफिकेशन, एयर इंडिया हादसा, भारत-अमेरिका टैरिफ पर बातचीत और जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव शामिल हैं। आम लोग उम्मीद करते हैं कि संसद में हंगामा कम हो और कामकाज ज्यादा हो।