Monsoon Session: Lok Sabha में हंगामा, Bihar में PM Modi का विकास 'न्याय'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Jul 2025 12:18 PM (IST)
लोकसभा सदन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई, जहाँ विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन जारी रहा. इसी बीच, बिहार के विकास पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. बताया गया कि बिहार के लिए रेलवे का बजट 11 वर्ष पहले मात्र 1132 करोड़ रुपये प्रति वर्ष था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नौ गुना बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है. कई वर्षों से लंबित पड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा किया गया, जिससे बिहार की जनता की पुरानी आकांक्षाएं पूरी हुईं. मुंगेर और पटना पर नए ब्रिज बने, और श्रद्धेय अटल जी द्वारा स्वीकृत कोसी प्रोजेक्ट भी पूरा किया गया. इस पर कहा गया कि "बिहार की जनता के प्रति न्याय केवल एनडीए ही कर सकता है." सीतामढ़ी से जुड़े प्रोजेक्ट के तहत बागमती नदी पर ब्रिज के लिए टेंडर हो गया है और जमीन अधिग्रहण के लिए 262 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं, काम तेजी से चल रहा है. बिहार में 198 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, 8 वंदे भारत, 5 अमृत भारत और 1 नमो भारत ट्रेनें चल रही हैं. इसके अतिरिक्त, 218 फ्लाइओवर और अंडरपासेस भी बने हैं. रेलवे बिहार के प्रति अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहा है और तेजी से काम कर रहा है. मानसून सत्र के तीसरे दिन भी लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी रहा, जो INDIA गठबंधन की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है.