Monsoon Mayhem: Rajasthan में Flood और Landslide से हाहाकार, कई शहर जलमग्न
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Jul 2025 11:02 AM (IST)
देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ से हालात बेहद खराब हो गए हैं। राजस्थान में स्थिति सबसे भयावह है, जहाँ अजमेर, माउंट आबू और जोधपुर जैसे शहरों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अजमेर में शहरी और ग्रामीण दोनों इलाके बाढ़ जैसी स्थिति की चपेट में हैं, जिससे सड़कें पानी में डूब गई हैं और आवागमन मुश्किल हो गया है। अजमेर से कोटा जाने वाले State Highway पर भी कई जगहों पर पानी जमा होने से गाड़ियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुए Landslide से जम्मू-श्रीनगर National Highway पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बिहार की राजधानी पटना में भी नदियाँ उफान पर हैं और गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। देश के कई राज्य भारी बारिश, बाढ़ और Landslide की चपेट में हैं, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी उतर नहीं रहा है और बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने में दिक्कतें आ रही हैं। यह स्थिति Monsoon के कारण उत्पन्न हुई है, जिससे Disaster Management की टीमें सक्रिय हैं।