Monsoon Havoc: Ganga, Sukhi River उफान पर, Haridwar से UP तक तबाही!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Jul 2025 09:06 AM (IST)
उत्तर भारत में मानसून की बारिश ने कई इलाकों में गंभीर स्थिति पैदा कर दी है। हरिद्वार में भारी बारिश के बाद सूखी नदी में अचानक सैलाब आ गया, जिससे पानी सड़कों पर फैल गया। उत्तराखंड प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सुरक्षित रास्तों का उपयोग करने की अपील की और कुछ कावड़ियों को उफनती नदी पार करने से रोका। पिछले साल भी इसी नदी में सैलाब से कई गाड़ियां बह गई थीं। बिहार के बक्सर जिले में गंगा नदी उफान पर है, जिससे कई गांव जलमग्न हो गए हैं। रविवार को गंगा नदी का जलस्तर 59.79 मीटर दर्ज किया गया है। जो खतरे के निशान के बेहद करीब है और जिस रफ़्तार से जल स्तर में वृद्धि हो रही है। उससे प्रशासन और स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे बाढ़ की स्थिति और बिगड़ सकती है। बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर तक गंगा नदी ने तबाही मचाई है, जिससे हजारों लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया है और मकानों की पहली मंजिल तक पानी पहुंच गया है। गाजीपुर में प्रशासन ने प्रभावित तहसीलों में निगरानी बढ़ा दी है और चौकियां स्थापित की हैं। तटवर्ती इलाकों के कई गांवों में फसलें बर्बाद हो गई हैं।