Monsoon Havoc: Himachal में Cloudburst, Boeing 737 में दहशत, RTE पर सवाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Jul 2025 07:54 PM (IST)
भारत के आधे से ज़्यादा हिस्सों में बाढ़ और बारिश ने तबाही मचाई है. हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले में बादल फटने से 15 लोगों की मौत हो गई और 34 लोग लापता हैं. वायुसेना ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. थुनाग इलाके में भूस्खलन से कई जिंदगियां तबाह हो गईं और पूरा शहर पानी में बहने लगा. एनडीआरएफ की टीमें लोगों को बचाने में जुटी हैं. उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान भूस्खलन से एक 12 साल की बच्ची लापता हो गई. मध्य प्रदेश के रतलाम में केदारेश्वर मंदिर में झरना फूटने से बाढ़ जैसे हालात बने. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शारदा नदी उफान पर है, जिससे कई मकान नदी में समा गए. बलरामपुर में गेहूर नदी में फंसे एक शख्स की मौत हो गई. राजस्थान के झालावाड़ में आहू और काली सिंधी नदियां उफान पर हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने हार्ट अटैक और कोविड वैक्सीनेशन के बीच किसी संबंध से इनकार किया है. शंघाई से टोक्यो जा रहे जापान एयरलाइंस के Boeing 737 विमान में 36,000 फीट से 10,000 फीट तक गिरने से यात्रियों में दहशत फैल गई. लखनऊ के प्राइवेट स्कूलों पर राइट टू एजुकेशन के तहत गरीब बच्चों को एडमिशन न देने का आरोप है. कर्नाटक के बेल्लारी में जेल में कैदियों को VIP ट्रीटमेंट मिलने का मामला सामने आया है. अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई है. जम्मू से पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई गई. कर्नाटक के हासन में 40 दिनों में हार्ट अटैक से 22 लोगों की मौत के बाद कोविड वैक्सीन पर शक जताया गया है. उत्तराखंड सरकार के कांवड़ मार्ग पर दुकानों के लिए लाइसेंस और पहचान पत्र वाला बोर्ड लगाने के फैसले पर विवाद शुरू हो गया है.