Monsoon Havoc: MP, UP, Uttarakhand में Rain का कहर, कई शहरों में Waterlogging और Flood
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 12:30 PM (IST)
देश के कई राज्यों में Monsoon की भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मध्य प्रदेश के Gwalior में एक Underpass में पानी भरने से कार फंस गई, जिसमें सवार लोगों को स्थानीय लोगों ने Rescue किया। Uttar Pradesh के Lalitpur में खेडर River में बाढ़ के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं। Uttarakhand के Dehradun में कुछ युवकों ने Thar गाड़ी से Stunt करने की कोशिश में उसे नदी में फंसा दिया, जिससे वे खुद भी बहने लगे, हालांकि बाद में उन्हें बचा लिया गया। Agra के Sadar Police Station और Baghpat की मुख्य सड़क पर भी Waterlogging के कारण लोगों को भारी दिक्कतें हुईं। Etawah का Mainpuri Underpass एक बार फिर तालाब बन गया, जहाँ एक Bus फंस गई और यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। Assam के Golaghat में Dhansiri River खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे कई इलाकों में Flood आ गया है। NDRF और SDRF की टीमें 23,000 से ज्यादा लोगों और मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा चुकी हैं और 34 Relief Camp बनाए गए हैं। मध्य प्रदेश के Katni में पिछले साल बनी एक Culvert पहली बारिश में ही बह गई, जिससे भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। वहीं, Katni के Vijayraghogarh School में भी Waterlogging से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है।