Monsoon Havoc: Guwahati, Adilabad में जलभराव, MP में नदी पार करना पड़ा भारी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Aug 2025 12:46 PM (IST)
मूसलाधार बारिश ने देश के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त किया है। असम के Guwahati में भारी जलभराव से मुश्किलें बढ़ीं, सड़कें पानी से लबालब हैं। Telangana के Adilabad में भी बाढ़ जैसे हालात हैं, जहाँ नदी-नाले उफान पर हैं। पानी के तेज बहाव में एक कार बह गई, पर सवारों को सुरक्षित बचाया गया। दो ट्रक भी पानी में फंसे, एक डूब गया। Madhya Pradesh के Khargone में रूपा रेल नदी पार करने की कोशिश में एक युवक बह गया, जिसकी तलाश जारी है। एक अन्य युवक सिर पर लोहे का गेट रखकर देवी नदी पार करता दिखा, जो खतरनाक था। प्रशासन लोगों से जोखिम न लेने की अपील कर रहा है। Haridwar के गांवों में मगरमच्छ और विशाल अजगर देखे जाने से दहशत फैली, जिन्हें वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। देश के कई राज्यों में Monsoon का कहर जारी है।