Monsoon Havoc: उत्तराखंड में Landslide, Kedarnath-Badrinath Highway बंद, सैकड़ों फंसे
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Jun 2025 10:42 AM (IST)
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के विजय नगर में भूस्खलन हुआ है. मलबे के नीचे कई गाड़ियां दब गई हैं. केदारनाथ-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर भी भूस्खलन हुआ है, जिससे सिरोपगढ़ में सड़क बंद हो गई और सैकड़ों गाड़ियां व मुसाफिर फंसे हुए हैं. बद्रीनाथ और केदारनाथ क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से मंदाकिनी और अलकनंदा नदियां उफान पर हैं. प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने और पर्यटकों से नदी किनारे न जाने की अपील की है. चमोली के नंदप्रयाग इलाके में भी भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं, जिससे बद्रीनाथ मार्ग बार-बार बंद हो रहा है. इस जगह को 'सबसे खतरनाक डेंजर स्पोर्ट' कहा जाता है. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भी चेनाब नदी उफान पर है और डूल डैम के गेट खोले गए हैं.