पहाड़ों पर बरसी आफत वाली बारिश, कई रास्ते बंद!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Jun 2025 04:09 PM (IST)
देश के ज्यादातर राज्य भयंकर जल प्रहार से कराह रहे हैं, जहां उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक, पहाड़ों से मैदानों तक पानी की विनाश लीला दिख रही है, और यह आफत मानसून के शुरुआत में ही दिखाई दे रही है। लगातार बारिश के कारण पहाड़ों पर कई जगहों पर Landslide होने से आवाजाही पर ब्रेक लग गया है, वहीं बादल फटने की घटनाओं में लापता लोगों की तलाश भी जारी है। उत्तराखंड के धारचूला में चट्टान खिसकने के बाद आदि कैलाश जाने वाला रास्ता और धारचूला लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है, जिससे आदि कैलाश यात्रा के श्रद्धालु और दर्शन कर वापस लौट रहे लोग जाम में फंसे हुए हैं।