Monsoon Fury: Jharkhand, West Bengal से Gujarat तक जलभराव, बाढ़ जैसे हालात!
एबीपी न्यूज़ टीवी | 23 Jun 2025 04:02 PM (IST)
झारखंड की राजधानी रांची, पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले, राजस्थान के टोंक, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, गुजरात के जूनागढ़, तमिलनाडु के कृष्णागिरी और जम्मू कश्मीर के रामबन में मानसून की दस्तक से जलभराव और बाढ़ जैसे गंभीर हालात बने हुए हैं. सड़कों पर पानी भर गया है और कई जगहों पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. वहीं, बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी चरम पर है. तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी ने एक इंटरव्यू में कहा कि "अब नीतीश जी जहा भी रहेंगे माफ़ कीजियेगा ही विल बी एन एक्स्ट्रा बोझ बंद करके रहेंगे." जेडीयू ने भी पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी को चुनाव में करारी हार मिलेगी.