आसमानी आफत का कहर...मुश्किलों की भरमार
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Jul 2025 04:51 PM (IST)
पूरे भारत में भारी बारिश से हाहाकार मचा है, खासकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आसमानी आफत का कहर टूटा है। हिमाचल प्रदेश में एक पांच मंजिला इमारत महज पांच सेकंड में धराशायी हो गई। उत्तराखंड के चमोली में भूस्खलन और बिहार के गया में वाटरफॉल में छह लड़कियों के फंसने जैसी घटनाओं ने मुश्किलों को और बढ़ा दिया है, जिन्हें बाद में बचा लिया गया। ब्यास और गंगा जैसी प्रमुख नदियां उफान पर हैं, जिससे मैदानी इलाकों में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त है।