Monsoon Floods: Rajasthan, MP में 'सैलाब' का कहर, School Bus और Car बही
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 04:46 PM (IST)
राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। राजसमंद में एक School Bus पानी के तेज बहाव में फंस गई, जिसमें तीन बच्चों सहित छह लोगों को NDRF और Police टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। Ajmer में नालों में उफान से दीवारें ढह गईं और सड़कें जलमग्न हो गईं। Vaishali Nagar में एक Car पानी में बह गई, हालांकि Driver ने कूदकर अपनी जान बचाई। Nala Bazar इलाके में महिलाएं पानी में गिरती दिखीं और Motorcycles भी बह गईं। Jhalawar में एक Bike सवार उफनते पानी में बहते-बहते बचा, लेकिन उसकी Bike बह गई। Sikar और Kota में भी Flood जैसी स्थिति है, जहां Underpass और सड़कें पानी में डूबी हुई हैं। Kota के Ramganjmandi में भी भारी Waterlogging देखा गया। मध्य प्रदेश के Chhatarpur में एक Ambulance पानी में बह गई, जबकि Damoh में Bus Operators यात्रियों की जान जोखिम में डालकर टूटी सड़कों से बसें गुजारते दिखे। Tikamgarh में Dhasan River उफान पर है, जिससे पुल का एक हिस्सा बह गया और कई गांवों का संपर्क टूट गया। इन राज्यों में Heavy Rain से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन और बचाव दल लगातार राहत कार्यों में जुटे हैं।