Monsoon Fury: आधे हिंदुस्तान में तबाही, Uttarakhand में Bus हादसा, Himachal में Cloudburst का कहर
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Jun 2025 11:38 AM (IST)
मानसून के दस्तक के साथ ही आधे हिंदुस्तान में भारी बारिश से तबाही का मंजर है. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे पर एक मिनी बस अलकनंदा नदी में जा गिरी, जिसमें 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 9 लोग लापता बताए जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि उफनती नदी में बस का मलबा न मिलने के कारण लापता लोगों को ढूंढने का रेस्क्यू ऑपरेशन काफी मुश्किल है. वहीं हिमाचल प्रदेश में भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है. हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन पर सवाल उठे हैं, जहाँ एक व्यक्ति ने कहा कि 'ये प्रोजेक्ट को भी पेनल्टी लगा करके इनको उचित मुआवजा मिलना चाहिए और सरकार प्रशासन को हमने बार बार ये बताया था की हाँ इल्लीगल माइनिंग हो रही है.' इसी बीच, SCO बैठक में भारत ने आतंकवाद पर घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया.