Monsoon Fury: Rajasthan में 'बाढ़' से हाहाकार, Ajmer, Jodhpur, Patna में भी बुरा हाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Jul 2025 10:54 AM (IST)
देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ से हालात बेहद खराब हो गए हैं। राजस्थान में स्थिति सबसे भयावह है, जहाँ अजमेर, माउंट आबू, जोधपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली, राजसमंद और श्रीगंगानगर जैसे कई शहर जलमग्न हैं। अजमेर में शहरी और ग्रामीण दोनों इलाके बाढ़ जैसे हालात की चपेट में हैं। अजमेर से कोटा जाने वाले स्टेट हाईवे पर कई जगहों पर पानी भर गया है, जिससे आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अजमेर के मशहूर ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के बाहर भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, जहाँ 18 जुलाई को पानी का तेज बहाव देखा गया। लोग 50 साल पुरानी 18 और 19 जुलाई 1975 की अजमेर बाढ़ से इसकी तुलना कर रहे हैं। राजस्थान के पारा और राजसमंद में भी पानी के तेज बहाव में लोगों के बहने की घटनाएं सामने आई हैं। सवाई माधोपुर में कच्चा बांध टूटने से निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है, और बनास नदी उफान पर है, जिससे खेत और घर डूब गए हैं। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में Landslide के कारण जम्मू-श्रीनगर National Highway पर यातायात प्रभावित हुआ है। बिहार की राजधानी पटना में भी नदियां उफान पर हैं और गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। देश के कई राज्य भारी बारिश, बाढ़ और Landslide की चपेट में हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।