Weather Update: हिमाचल, UP, MP में आफत, कहीं तबाह हुई सड़कें कहीं सड़कों पर दिखा मगरमच्छ
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 05:26 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश के लाहौर में जलमा नाले में अचानक सैलाब आ गया, जिससे भारी मलबा आया और हड़कंप मच गया। हालांकि, कोई जान का नुकसान नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में लगातार बारिश से मंदाकिनी नदी उफान पर है, जिससे बाढ़ जैसे हालात हैं और रामघाट की दुकानें पानी में डूबी हैं। प्रशासन अलर्ट पर है और लोगों को निचले इलाकों से दूर रहने की अपील की जा रही है। महोबा में भारी बारिश के बाद बजरिया रेलवे अंडरपास में पानी भर गया, जिससे जिला मुख्यालय का संपर्क कट गया। पुलिस तैनात है और फंसी गाड़ियों के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सजहरी गांव में भी हालात खराब हैं, मवेशियों की जगह पानी से भर गई है और अनाज सड़ रहा है। लोग आरोप लगा रहे हैं "हर बार बारिश में यहाँ यही हाल होता है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है।" मध्य प्रदेश के शिवपुरी के करौंदी इलाके में एक मगरमच्छ रिहायशी इलाके में आ गया। वन विभाग के देर से पहुंचने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ा और वन विभाग को सौंपा। लोगों का कहना है कि भारी बारिश के कारण मगरमच्छ रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं। ग्वालियर के दर्पण कॉलोनी में सड़क धंसने से तीन गाड़ियां गड्ढे में फंस गईं। किसी को चोट नहीं आई, लेकिन गाड़ियों को नुकसान हुआ। ये तस्वीरें सड़क निर्माण पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।