Monsoon Fury: धर्मशाला में बादल फटा, 8 मजदूर बहे; China में बाढ़ से तबाही!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Jun 2025 02:58 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बादल फटने से लुंगटा पावर प्रोजेक्ट के पास आठ मजदूर पानी में बह गए. इनमें से दो शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि छह मजदूर अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश सेना कर रही है. वहीं, चीन के गुआंग्शि जुआंग में पिछले एक सप्ताह से हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जहां लगभग 1000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है.